Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Google लेकर आ रही है UPI आधारित पेमेंट सर्विस एप Tez, अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्‍च

Google लेकर आ रही है UPI आधारित पेमेंट सर्विस एप Tez, अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्‍च

Google जल्द भारत में अपनी नई डिजिटल पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। अगले हफ्ते वह इससे जुड़ी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।

Manish Mishra
Updated : September 14, 2017 16:56 IST
Google लेकर आ रही है UPI आधारित पेमेंट सर्विस एप Tez, अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्‍च
Google लेकर आ रही है UPI आधारित पेमेंट सर्विस एप Tez, अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्‍च

नई दिल्ली। Google जल्द भारत में अपनी नई डिजिटल पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। अगले हफ्ते वह इससे जुड़ी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Google अगले हफ्ते Tez नाम के अपने एप को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, अमेरिका में Google की पेमेंट सर्विस चल रही है। टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेकक्रंच ने न्यूज़ साइट द केन की एक रिपोर्ट के हवाले से ख़बर दी है कि Google अगले हफ्ते भारत में यह स्थानीय पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें : सूखे की आहट, 15 राज्यों में बेहद कम बरसात, 235 जिले सूखे की चपेट में आये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के बाद एक के बाद एक कई पेमेंट बैंक और डिजिटल पेमेंट सर्विसेज सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सर्विस Google वॉलेट और एंड्रॉयड पे सर्विस से अलग होगी। यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को भी सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें : इंटेक्‍स ने भारतीय बाजार में उतारा Aqua 5.5 VR+ स्‍मार्टफोन, फ्री में मिलेगा VR हैडसेट

Google ने दो साल पहले अमेरिका में अपना पेमेंट एप एंड्रॉयड पे लॉन्च किया था। जुलाई में मिंट ने खबर दी थी कि Google, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर UPI आधारित पेमेंट सेवा शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ बातचीत कर रही हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement