Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में छोटे उद्योगों को डिजिटल बनाने में मदद करेगी गूगल: सुंदर पिचाई

भारत में छोटे उद्योगों को डिजिटल बनाने में मदद करेगी गूगल: सुंदर पिचाई

भारत के लगभग पांच करोड़ लघु एवं मझोले उपक्रमों में अपनी पैठ मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत टेक्‍नोलॉजी कंपनी गूगल ने बुधवार को कई नई पहलों की घोषणा की।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : January 04, 2017 20:10 IST
भारत में छोटे उद्योगों को डिजिटल बनाने में मदद करेगी गूगल: सुंदर पिचाई
भारत में छोटे उद्योगों को डिजिटल बनाने में मदद करेगी गूगल: सुंदर पिचाई

नयी दिल्ली। भारत के लगभग पांच करोड़ लघु एवं मझोले उपक्रमों में अपनी पैठ मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत टेक्‍नोलॉजी कंपनी गूगल ने बुधवार को कई नई पहलों की घोषणा की। कंपनी के भारतीय मूल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल की इन पहलों से देश के लघु व मझौले उद्यमों को डिजिटल कार्यव्यवहार अपनाने में मदद मिलेगी।

पिचाई ने कहा कि कंपनी भारत के लिए उत्पादों पर काम कर रही है और इसे बाद में वैश्विक विस्तार दिया जाएगा। पिचाई गुरुवार को आईआईटी खड़गपुर जाएंगे जहां वे पढ़े थे। पिचाई ने कहा, जब हम भारत जैसे देश के लिए कोई समाधान सोचते हैं तो वह पूरी दुनिया में हर किसी के लिए समाधान होता है। इससे हमें प्रेरणा मिली की हम यहां अपनी टीम बनाएं और ज्यादा समय यहां गुजारें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे उत्पाद हर किसी के लिए उपयोगी हों।

गूगल ने पेश किया विशेष एप

कंपनी के मुताबिक देश में 80 लाख से अधिक भारतीय एसमबी पहले ही गूगल के प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिक्की एसएमबी को प्रशिक्षण देगा। अगले तीन साल में 40 भारतीय शहरों में 5000 कार्यशालाएं आयोजित की जांएगी। कंपनी ने एक नि:शुल्क मोबाइल एप प्राइमर पेश किया है। इसके साथ ही माई बिजनेस वेबसाइटों के बारे में भी बताया जो कि इस साल बाद में पेश की जाएंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement