Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गूगल ने पेश किया नया नेक्‍सस 5 एक्‍स, शुरुआती कीमत होगी 31,900 रुपए

गूगल ने पेश किया नया नेक्‍सस 5 एक्‍स, शुरुआती कीमत होगी 31,900 रुपए

गूगल इंडिया ने एलजी और हुवेई के साथ मिलकर अपने नेक्सस फोन की नई रेंज मंगलवार को भारतीय बाजार में लॉन्‍च की है। इस नई रेंज के मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 31,900 रुपए है।

Abhishek Shrivastava
Published on: October 13, 2015 19:26 IST
गूगल ने पेश किया नया नेक्‍सस 5 एक्‍स, शुरुआती कीमत होगी 31,900 रुपए- India TV Paisa
गूगल ने पेश किया नया नेक्‍सस 5 एक्‍स, शुरुआती कीमत होगी 31,900 रुपए

नई दिल्‍ली। गूगल इंडिया ने एलजी और हुवेई के साथ मिलकर अपने नेक्सस फोन की नई रेंज मंगलवार को भारतीय बाजार में लॉन्‍च की है। इस नई रेंज के मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 31,900 रुपए है। इन नए फोन की बिक्री नवंबर से शुरू की जाएगी।

एंड्रायड के नवीनतम संस्करण मार्शमालो 6.0 पर चलने वाले ये फोन नवंबर की शुरुआत में बिक्री के लिए बाजार में उतारे जाएंगे। एलजी को इस त्योहारी मौसम में करीब एक लाख नेक्सस फोन बिकने की उम्मीद है, जबकि हुवेई ने संख्या का अनुमान नहीं जताया है। हालांकि हुवेई ने कहा कि उसे अपने साझीदारों से करीब 20,000 से 30,000 फोन के ऑर्डर मिले हैं।

गूगल के ग्‍लोबल डायरेक्‍टर (क्रोम व एंड्रायड मार्केटिंग) डेविड शैपिरो ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन बाजार है और हम अपने नवीनतम नेक्सस फोन यहां लांच करते हुए उत्साहित हैं। हमें भरोसा है कि भारतीय ग्राहकों को नेक्सस 5एक्स और 6पी से खास अनुभव हासिल होगा।

एलजी द्वारा निर्मित नेक्सस 5एक्स के 16जीबी संस्करण की कीमत 31,900 रुपए है और 32जीबी संस्करण की कीमत 35,900 रुपए है। वहीं हुवेई द्वारा निर्मित नेक्सस 6पी का 32जीबी संस्करण 39,999 रुपए और 64जीबी संस्करण 42,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement