Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2G इंटरनेट पर भी देख सकेंगे बिना रुकावट वीडियो, Google ने पेश किया Youtube Go एप

2G इंटरनेट पर भी देख सकेंगे बिना रुकावट वीडियो, Google ने पेश किया Youtube Go एप

गूगल ने दिल्‍ली में Google For India कार्यक्रम में Youtube Go एप लॉन्‍च कर दिया है। हालांकि इस सर्विस को मिलने में कुछ समय और लग सकता है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 27, 2016 19:14 IST
नई दिल्‍ली। धीमे इंटरनेट पर वीडियो न देख पाने से परेशान यूजर्स को Google ने बड़ा तोहफा दिया है। गूगल ने दिल्‍ली में Google For India कार्यक्रम में Youtube Go एप लॉन्‍च कर दिया है। हालांकि इस सर्विस को मिलने में कुछ समय और लग सकता है।

यह एप खासकर 2G जैसे स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन पर बिना रुकावट वीडियो देखने के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा अब आप ऑफलाइन सेव किए गए वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं।

यह भी पढें- WhatsApp, Youtube और Instagram में इन छोटी सी ट्रिक्स से बने स्मार्ट यूजर

यूट्यूब की वाइस प्रेसीडेंट(प्रॉडक्‍ट मैनेजमेंट) जोहाना राइट ने बताया, ”यूट्यूब गो एक नया ऐप है। इससे अगली पीढ़ी के यूजर वीडियो शेयर और देख सकेंगे।”

यूट्यूब गो के लिए कंपनी ने टैगलाइन ‘मजे उड़ाओ डेटा नहीं” रखी गई है। यह 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध होगा। गूगल इसके जरिए ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को वीडियो सर्विस से जोड़ना चाहता है।

तस्‍वीरों में देखिए एक्टिव यूजर्स के आधार पर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

messaging

IndiaTvPaisa_fbIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WhatsappIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_WechatIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_tumblerIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_InstaIndiaTV Paisa

IndiaTvPaisa_TwitterIndiaTV Paisa

क्‍या है इसकी खासियत

  • यूज़र यूट्यूब वीडियो देखने के साथ उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर पाएंगे।
  • इस ऐप की सबसे अहम खासियत कम डेटा खपत होगी।
  • यूज़र को डेटा खपत नियंत्रित करने का भी आधिकार मिलेगा।
  • ऐप की मदद से यूज़र बिना डेटा खपत किए वीडियो शेयर कर पाएंगे।
  • कंपनी ने इस ऐप के लिए एक साइनअप पेज की शुरुआत की है।
  • अच्छी बात यह है कि यूज़र वीडियो को देखने या सेव करने से पहले प्रिव्यू वीडियो देख पाएंगे।
  • इसके अलावा वीडियो एमबी साइज़ तय करके डेटा खपत को भी नियंत्रित कर सकेंगे।
  • इस ऐप में भी सेव एंड वाच वाला फ़ीचर होगा।

यह भी पढें- Whatsapp पर शुरू हुए नए फीचर्स, एक साथ कई लोगों को कर पाएंगे मैसेज फॉरवर्ड

गूगल के पिटारे से निकला ये सब भी

  • इस मौके पर कंपनी ने गूगल स्‍टेशन नाम से पब्लिक वाई फार्इ प्‍लेटफॉर्म का एलान भी किया।
  • कंपनी ने साथ ही बताया कि इस साल के अंत तक गूगल असिस्‍टेंट हिंदी में भी उपलब्‍ध होगा।
  • इसकी सुविधा नई स्‍मार्ट मैसेजिंग एप एल्‍लो के जरिए मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement