Google के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि यह नया मंच विभिन्न तरह के भागीदारों के साथ मिलकर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने में मदद करेगा, जिसमें मॉल इत्यादि के मालिक शामिल होंगे।
सेनगुप्ता ने बताया कि भारत में हर घंटे 10 हजार से ज्यादा लोग पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद उन्हें कम पावर वाले फोन, 2जी कनेक्शन और काफी कम डाटा जैसी कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।
2G इंटरनेट पर भी देख सकेंगे बिना रुकावट वीडियो, Google ने पेश किया Youtube Go एप
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रेलवे स्टेशनों के बाद अब सर्विस का विस्तार
- पिछले साल सितंबर से Google ने 400 भारतीय रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी।
- ‘गूगल फॉर इंडिया’ के दूसरे संस्करण में गूगल ने कई नए उत्पाद, प्लेटफॉर्म तथा एक्सेस प्रोग्राम लांच किए हैं।
- इस वाई-फाई सुविधा का संचालन मॉलों तथा दूसरे प्रतिष्ठानों के लिए बेहद आसान होगा।
- इसके लिए प्रतिष्ठान के संचालक स्टेशनडॉटगूगलडॉटकॉम पर आवेदन कर सकते हैं।
गूगल का मैसेजिंग एप एलो नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्नोडन ने दी यूज न करने की सलाह
- Google फिलहाल भारत में 53 रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराता है।
- कंपनी की योजना इस साल के अंत तक कुल 100 स्टेशनों पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने की है।
- आने वाले समय में Google स्टेशन को भारत के अलावा इंडोनेशिया और फिलीपींस में भी लॉन्च किया जाएगा।