Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 फीसदी तेज चलेगा क्रोम

Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 फीसदी तेज चलेगा क्रोम

डेस्कटॉप, लैपटॉप हो या फिर स्मार्टफोन इनको चलाने वालों को तेज इंटरनेट चाहिए होता है। ऐसे में गूगल क्रोम आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 22, 2016 12:21 IST
Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 फीसदी तेज चलेगा क्रोम
Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 फीसदी तेज चलेगा क्रोम

नई दिल्ली। डेस्कटॉप, लैपटॉप हो या फिर स्मार्टफोन इनको चलाने वालों को तेज इंटरनेट चाहिए होता है। लेकिन, देश की टेलीकॉम कंपनियां जब 3G के नाम पर 2G की स्पीड प्रोवाइड करती हैं तो लोगों को तेज इंटरनेट के लिए दूसरे विकल्प का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में गूगल क्रोम आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। दरअसल क्रोम ब्राउजर की स्पीड तेज होने वाली है। गूगल नया डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम रिलीज करने वाला है, जो फाइल साइज को कम कर आपके वेब ब्राउजिंग को तेज करेगा।

गूगल के ग्रिगोरिक ने गूगल प्लस पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ब्रोटली कम्प्रेशन अल्गोरिथम जल्द ही क्रोम पर आ रहा है। यह अभी बीटा स्टेज में है और एडवांस क्रोम केनेरी यूजर्स इसे chrome://flags menu in के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। गूगल के पहले आए डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम जोपफली, ब्रोटली आदि नाम स्विस के बेस्ड चीजों के नाम हैं। कंपनी का दावा है कि नया डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम 25 फीसदी तेज चलेगा।

ओपन-सोर्स अल्गोरिथम पिछले साल सितंबर में लॉन्च था, और गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोल्टान ने लिखा कि टीम क्रोम से अधिक ब्रोटली का उपयोग चाहती है। उन्होंने आगे लिखा, हम उम्मीद करते हैं निकट भविष्य में कि यह फार्मेट अधिक ब्राउजर्स द्वारा सपोर्ट किया जा सके। गूगल के पहले से मौजूद कम्प्रेशन अल्गोरिथम जोपफली, ब्रोटली को 20-26 फीसदी अधिक कम्प्रेशन अनुपात मिला है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement