Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 'जूनियर कर्मी से अनुचित रिश्ते' के बाद गूगल के चीफ लीगल ऑफिसर का इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

'जूनियर कर्मी से अनुचित रिश्ते' के बाद गूगल के चीफ लीगल ऑफिसर का इस्तीफा, जानिए पूरा मामला

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के मुख्य विधि अधिकारी डेविड ड्रमंड ने कार्यस्थल पर एक जूनियर कर्मी से अनुचित रिश्ते की बात सामने आने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Reported by: IANS
Published : January 11, 2020 17:45 IST
David Carl Drummond, Google Chief Legal Officer,resignation, Alphabet

David Carl Drummond 

सैन फ्रांसिस्को। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के मुख्य विधि अधिकारी डेविड ड्रमंड ने कार्यस्थल पर एक जूनियर कर्मी से अनुचित रिश्ते की बात सामने आने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। ड्रमंड 1998 में कंपनी से जुड़े थे और लगभग 18 साल तक कंपनी के शीर्ष वकील के तौर पर कंपनी से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कंपनी के सह-संस्थापकों लेरी पेज और सर्गे ब्रिन के साथ करीबी रखते हुए काम किया। लेरी और सर्गे ने भी हाल ही में इस्तीफा देकर इसकी जिम्मेदारी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को सौंपी थी। पिचाई भारतीय मूल के हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को अमेरिका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से कहा, "10 जनवरी 2010 को अल्फाबेट इंक घोषणा करता है कि डेविड ड्रमंड ने कंपनी को सूचित किया है कि वे 31 जनवरी 2020 से कंपनी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।" सीएनबीसी को प्राप्त ड्रमंड के आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, "लेरी और सर्गे के अल्फाबेट के कार्यकारी के तौर पर हटने के बाद कंपनी एक नए रोचक दौर में प्रवेश कर रही है, और मुझे लगता है कि नई पीढ़ी के लोगों के लिए रास्ता बनाने का मेरे लिए यह सही समय है।"

उन्होंने कहा, "परिणामस्वरूप, काफी सोच-विचार कर मैंने इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने का निर्णय ले लिया है।" गूगल के एक पूर्व वकील ने पिछले साल अगस्त में चौंकाने वाला दावा किया था कि गूगल की कुछ कार्यकारी अधिकारियों तथा कंपनी के मुख्य विधि अधिकारी ड्रमंड के बीच अनुचित रिश्ता आम तौर पर होना स्वीकार किया था। ड्रमंड का एक उस पूर्व वकील से रिश्ता था, जिसने 2007 में एक बच्चे को जन्म दिया था।

जेनिफर ब्लेकेली ने मीडियम पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि ड्रमंड को अच्छी तरह पता था कि उनके रिश्ते से गूगल का नियम टूट रहा है। गूगल में हाल ही में यौन शोषण के दो हाई प्रोफाइल मामले हो चुके हैं। कंपनी ने कथित तौर पर एंडी रुबिन और एक अन्य पूर्व कार्यकारी भारतीय मूल के अमित सिंघल को कंपनी से निकालते हुए एग्जिट पैकेज के तौर पर उन्हें 10.5 करोड़ डॉलर दिए थे। दोनों लोग 2014 में यौन उत्पीड़न के आरोपी थे।

सिंघल जहां गूगल सर्च में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे, वहीं रुबिन गूगल में एंड्रॉयड प्रमुख थीं। सिंघल बाद में गूगल की बागी कंपनी उबर से जुड़ गए। उबर को उनके यौन शोषण मामले की जानकारी मिलने के बाद 2017 में उन्हें उबर के इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। पिचाई ने पिछले साल कहा था कि गूगल यौन उत्पीड़न के मामलों में अब तक 48 लोगों को हटा चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement