Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TikTok को खरीदने की दौड़ में शामिल नहीं है Google, सुंदर पिचाई ने किया खबरों को खारिज

TikTok को खरीदने की दौड़ में शामिल नहीं है Google, सुंदर पिचाई ने किया खबरों को खारिज

टिकटॉक के अमेरिका में 100 मिलियन यानि कि 10 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, लेकिन कंपनी पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रम्प प्रशानस के निशाने पर बनी हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 27, 2020 15:01 IST
Google CEO Sundar Pichai rules out buying TikTok- India TV Paisa
Photo:THE INDIAN EXPRESS

Google CEO Sundar Pichai rules out buying TikTok

सैन फ्रांसिस्‍को। अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस बात को खारिज कर दिया है कि उनकी कंपनी चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक का अधिग्रहण करने की दौड़ में है। पॉडकास्ट 'पिवोट स्कूलेड लाइव' के नए एपिसोड में रिकोड की कारा स्विशर और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्कॉट गैलोवे ने पिचाई से पूछा था कि क्या उनकी कंपनी टिकटॉक को खरीदने में रुचि रखती है।

इस सवाल पर पिचाई ने नहीं में जबाव दिया। उन्होंने आगे कहा कि बाइटडांस स्वामित्व वाली यह एप  गूगल की क्लाउड सेवाओं का उपयोग करने के लिए भुगतान करती है। टिकटॉक के अमेरिका में 100 मिलियन यानि कि 10 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, लेकिन कंपनी पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रम्प प्रशानस के निशाने पर बनी हुई है। हालांकि अब टिकटॉक ने ट्रम्प प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने 6 अगस्त को एक कार्यकारी आदेश जारी कर बाइटडांस को 45 दिनों के लिए अमेरिका में कोई भी लेनदेन करने से रोक दिया था। इसके बाद ट्रम्प ने 14 अगस्त को एक और कार्यकारी आदेश जारी कर बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अमेरिका में अपने टिकटॉक व्यापार को बेचने का विकल्प दिया था।

टिकटॉक ने पहले कार्यकारी आदेश के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। उसने कहा है कि वह ट्रम्प प्रशासन से ²ढ़ता से असहमत है कि टिकटॉक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह आरोप भी लगाया है कि अमेरिकी प्रशासन उचित प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहा।

पॉडकास्ट पर पिचाई ने कहा कि महामारी के बीच कई अन्य तकनीकी कंपनियों की तरह टिकटॉक में भी ग्रोथ हुई है।पिचाई ने कहा कि कई ऐसी कंपनियां हैं जो इस समय बहुत मजबूती से उभरी हैं। बड़ी कंपनियां बहुत अच्छा कर रही हैं, लेकिन मैं बहुत सी उभरती कंपनियों को भी देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज सूचना के लिए पहले से कहीं अधिक विकल्प हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement