नई दिल्ली। घातक कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी बरतते हुए गूगल ने सोमवार को सिलिकॉन वैली, सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क स्थित अपने कार्यालयों में कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। कंपनी के मुताबिक गैरज़रूरी आने जाने पर रोक लगा दी गई है। इसमें कर्मचारियों की बाहर विजिट और क्लाइंट से लेकर उम्मीदवारों की कैंपस में विजिट शामिल है। इससे पहले एपल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी थी और अप्रैल में होने वाले प्रतिष्ठित टेड सम्मेलन को टाल दिया गया है।
गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए गूगल के कुछ कार्यालयों में बाहरी यात्राओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं निकट भविष्य में नौकरियों के लिए सभी साक्षात्कार आमने-सामने के बजाए ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है। गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन सहित कई प्रौद्योगिकी कंपनियां पहले ही अपने कर्मचारियों को कार्यालय जाने के बजाय घर से काम करने का विकल्प दे चुकी हैं।