Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर लड़ेंगे ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ, पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करना होगा मुश्किल

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर लड़ेंगे ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ, पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करना होगा मुश्किल

पायरेटेड सामग्री को अब दो प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन के पहले पृष्ठ पर जगह पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर इसके खिलाफ लड़ेंगे।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 20, 2017 18:02 IST
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर लड़ेंगे ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ, पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करना होगा मुश्किल
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर लड़ेंगे ऑनलाइन पाइरेसी के खिलाफ, पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड करना होगा मुश्किल

लंदन। जिन वेबसाइटों पर पायरेटेड सामग्री होगी उनके लिए अब दो प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन के पहले पृष्ठ पर जगह पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। दरअसल गूगल और माइक्रोसॉफ्ट (जो बिंग सर्च इंजन चलाती है) एक नए आचार नियमावली पर सहमत हुए हैं। इसे ब्रिटेन में ऐसी वेबसाइटों को सर्च इंजन में पदानुक्रम घटाने के लिए डिजायन किया गया है।

द टेलेग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस कोड की योजना ब्रिटेन के बौद्धिक संपदा कार्यालय ने बनाई है, जिसका लक्ष्य सर्च इंजनों, अवैध वेबसाइटों की तरफ ट्रैफिक मोड़ने से रोकना है।

गूगल और बिंग पायरेटेड कंटेंट वाली वेबसाइटों पर लगाएगी लगाम 

  • इस आचार नियमावली के तहत गूगल और बिंग उन वेबसाइटों को हतोत्साहित करेंगे जिन्हें बार-बार कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस दिया गया है, ताकि सर्च करने पर पहले पृष्ठ पर न दिखें।
  • यह नियमावली स्वेच्छा से लागू करने की बात कही गई है, लेकिन कॉपीराइट पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था अगले कुछ महीनों तक गूगल और बिंग पर नजर रखेगी कि वे इस नियमावाली का कितना पालन कर रहे हैं।
  • इससे फिल्म, टीवी और संगीत उद्योग को कितना फायदा मिलेगा, यह अभी साफ नहीं है।
  • क्योंकि गूगल लंबे समय से यह तर्क देता रहा है कि पायरेसी वेबसाइटों पर जाने वाले ट्रैफिक का बहुत मामूली हिस्सा ही सर्च इंजनों से गुजरकर जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement