Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैलून और ड्रोन से मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी, गूगल और सरकार मिलकर करेगी तैयारी

बैलून और ड्रोन से मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी, गूगल और सरकार मिलकर करेगी तैयारी

प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल बड़े गुब्बारों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की पायलट प्रोजेक्ट पर सरकार के साथ काम कर रही है।

Shubham Shankdhar
Updated on: November 05, 2015 17:13 IST
बैलून और ड्रोन से मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी, गूगल और सरकार मिलकर करेगी तैयारी- India TV Paisa
बैलून और ड्रोन से मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी, गूगल और सरकार मिलकर करेगी तैयारी

नई दिल्ली। प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल बड़े गुब्बारों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की पायलट प्रोजेक्ट पर सरकार के साथ काम कर रही है। गूगल इस प्रोजेक्ट लून के तहत इंटरनेट सेवाओं के ट्रांसमिशन के लिए जमीन से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर बड़े गुब्बारे छोड़ती है। इस टेक्नोलॉजी का न्यूजीलैंड, कैलिफोर्निया (अमेरिका) और ब्राजील में पहले ही परीक्षण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट विस्तार में मदद करेगा फेसबुक, हर साल पांच करोड़ खर्च करने की योजना

बैलून और ड्रोन से इंटरनेट कनेक्टिविटी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, गूगल ने लून प्रोजेक्ट और ड्रोन आधारित इंटरनेट ट्रांसमिशन के लिए सरकार से संपर्क किया है। सरकार ने फिलहाल सिर्फ लून परियोजना के परीक्षण की मंजूरी दी है। इस पर काम करने के लिए डीईआईटीवाई के सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।

ये भी पढ़ें- Shocking: Facebook, Google और WhatsApp से चोरी होती है आपकी पर्सनल डिटेल, Avast का खुलासा

टेस्टिंग में बीएसएनएल की होगी भागीदारी

गूगल इस टेक्नोलॉजी प्रौद्योगिकी के टेस्टिंग के लिए शुरू में बीएसएनएल से भागीदारी कर सकती है। गूगल के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क करने पर किसी टिप्पणी से इनकार किया है। सूत्रों ने कहा कि इस परियोजना में गूगल टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम कर सकती है न कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement