नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों(Petrol Diesel Price) में लगातार सातवें दिन आज फिर राहत मिली है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई गिरावट नहीं हुई है। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार सातवें दिन भी कोई तब्दीली नहीं हुई। मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल प्रति लीटर 90.56 रुपये पर रहा। डीजल भी 80.87 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वहीं दुनिया भर में कोरेाना वायरस (Corona virus) के बढ़ते कहर के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है। यूनाइटेड किंगडम ने 17 मई के बाद भी ट्रेवल पर बैन जारी रखने की बात कही है। इन खबरों के बीच कल दोपहर तक तो डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 5.22 फीसदी जबकि बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 4.81 फीसदी नीचे ट्रेड हो रहा था। मई 2020 के बाद कल पहली बार ऐसा मौका आया, जबकि कीमतें इतनी तेजी से घटी हों।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
बीते सप्ताह में केवल मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 22 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम 23 पैसे प्रति लीटर तक कम किया था। इसके बाद से तेल की कीमतों को लेकर शांति है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये व डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
उत्पादन बढ़ाएंगे OPEC+ देश
ओपेक देशों ने पिछले साल ही तेल उत्पादन में भारी कटौती की थी। अब ये देश उत्पादन बढ़ाने से पहले पूरा एहतियात बरत रहे हैं। पिछले साल वैश्विक स्तर पर लॉकडाउन लगने और हर तरह के कारोबार बंद होने के बाद ईंधन की मांग में भारी कमी आई थी। तेल उत्पादक देशों को इससे बड़ा नुकसान हुआ था। अब ओपेक देशों ने कहा कि मई और जून में 3.5 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन बढ़ाएंगे। इसके बाद जुलाई 4 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सऊदी अरब भी अपने स्तर प्रतिदिन 10 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन बढ़ाएगा।
4.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
मार्च महीने में कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 4.74 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं इस महीने तीन किस्तों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। डीजल की बात करें तो फरवरी में इसकी कीमत भी 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि, इस महीने डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे