नई दिल्ली: सोने की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया की तिथि सबसे शुभ माना जाता है। ऐसे में सोने की घटती हुई कीमतें खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आईं हैं। गुरुवार को सोने की कीमत 100 रुपये प्रति 100 ग्राम तक गिर गई है। अगर गोल्ड खरीदार 22 ग्राम कैरेट का 10 ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं, तो आज कीमत 44,710 रुपये है। अगर आप 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपको 45,710 रुपये का भुगतान करना होगा। मई के महीने में दरें बढ़ने के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
हालांकि हाजिर सोने में तेजी आई है। हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,818.22 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,818.80 डालर पर बंद हुआ। पुणे में आज सोने का रेट 22 कैरेट का 44,710 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 45,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है। नागपुर में सोने का भाव 22 कैरेट का 44,710 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 45,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
लखनऊ में सोने का भाव 22 कैरेट के 45,890 रुपये प्रति 10 कैरेट और 24 कैरेट के 49,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोना 44,990 रुपये और 24 कैरेट सोना 49,080 रुपये, बैंगलोर में 22 कैरेट सोना 44,490 रुपये 242 कैरेट सोना 48,550 रु, दिल्ली में 22 कैरेट सोना 45,890 रुपये 24 कैरेट सोना 49,890 रुपये पर है।
कृपया ध्यान दें कि जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्कों के कारण सोने की कीमतें राज्य दर राज्य और शहर दर शहर अलग-अलग हैं। ये सोने की दरें आभूषण की दुकानों पर कीमतों से भिन्न हो सकती हैं।