नई दिल्ली: कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत घाटा कम हो कर 4,532.1 करोड़ रुपये रहा। इंडस टावर्स के शेयर बेचने से एक बार की आय से उसका घाटा सीमित हुआ है। कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 6,438.8 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने इंडस टावर्स का भारती इंफ्राटेल के साथ विलय होने पर उसमें अपनी 11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,760 करोड़ रुपये में बेची।
वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रविन्द्र ठक्कर ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में, हमने ‘ ग्रहकों को जोड़े रखने और परिचालन कार्य के मामले में अधिक अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें हमें वीआई गीगानेट से मदद मिली।’’ कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही की 11,089.4 करोड़ रुपये परिचालन आय की तुलना में इस बार 10,894 करोड़ रुपये की आय दर्ज की। इसमें 1.7 प्रतिशत गिरावट दर्शाता है। वीआईएल बोर्ड ने ऋण-पत्र और शेयरपूंजी के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।
पढ़ें- जानिएं क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोलियम मिनिस्टर ने बताई वजह
पढ़ें- ट्रैफिक चालान पर आई बड़ी राहत की खबर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की घोषणा
Jio, Airtel, Voda Idea के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, जल्द सभी को मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। इन तीनों कंपनियों ने मंगलवार को 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिए अपने आवेदन जमा करा दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 5जी के लिए स्पेक्ट्रम की यह नीलामी 1 मार्च से शुरू होगी। इस स्पेक्ट्रम के उपलब्ध होने के बाद देश में 5जी सर्विस शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
पढ़ें- पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब बढ़कर मिलेगा पैसा
स्पेक्ट्रम नीलामी के इस चरण में 7 फ्रिक्वेंसी बैंड में 2251.25 मेगाहर्ट्ज को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। यह नीलामी 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में की जाएगी। इन सभी बैंड की संयुक्त बेस कीमत 3.92 लाख रुपये है।
पढ़ें- Hyundai ने Santro, Grand i10 पर भारी छूट का ऐलान किया, देखें ऑफर की डिटेल
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने आवेदन जमा कर दिए हैं। भारती एयरटेल को 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 12.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 47 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को रिन्यू करवाना है। रिलायंस कम्युनिकेशंस को भी 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 44 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को भी रिन्यूवल करवाना होगा। वोडाफोन आइडिया को 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 6.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 38.2 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को रिन्यू करवाने की आवश्यकता होगी।
पढ़ें- Hero मोटरसाइकिल सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका, कंपनी ने निकाले बड़े ऑफर
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया कुछ सर्किल में स्पेक्ट्रम रिन्यूवल के लिए नीलामी में भाग लेने से पीछे हट सकती है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम पूर्व की नीलामी में किए गए भुगतान की तुलना में आधी कीमत पर मिल सकता है, जिसका उपयोग 4जी सेवाओं के लिए किया जा रहा है।
पढ़ें- CNG को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब लोगों की मिलेगा फायदा
800 मेगाहर्ट्ज बैंड में बेस प्राइस कम हो सकती है क्योंकि इस बैंड में स्पेक्ट्रम 2016 की नीलामी में 19 सर्किल में से 15 सर्किल में बिना बिके बच गया था। गुजरात, पंजाब, राजस्थान और यूपी ईस्ट में रेडियोवेव्स के लिए केवल बोलियां लगाई गई थीं। आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के मुताबिक, आगामी नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की रिजर्व प्राइस अक्टूबर 2016 की नीलामी कीमत की तुलना में 18.5 प्रतिशत तक कम हो सकती है।
पढ़ें- Honda Activa सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका, कंपनी ने की बड़े ऑफर की घोषणा
1800 मेगाहर्ट्ज बैंड और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की बेस प्राइस अक्टूबर 2016 के बेस प्राइस की तुलना में क्रमश: 14.5 प्रतिशत और 17.5 प्रतिशत ऊंची रह सकती है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नॉर्थ ईस्ट और जम्मू-कश्मीर सर्किल में 700 मेगाहर्ट्ज की बेस प्राइस को 30 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 34 करोड़ रुपये कर दिया है।