बता दें कि मंगलवार को हुई वृद्धि के बाद दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.93 रुपये पर चला गया था। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। इस महीने पेट्रोल 03.63 रुपये महंगा हो गया है। इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 24 दिनों मे ही पेट्रोल 7.12 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं इस महीने डीजल 3.84 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 24 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
कहां कितनी कीमत
पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हुई बढ़ोतरी से राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 90.93 प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। शुक्रवार को कोलकाता में पेट्रोल का रेट 91.12 रुपये लीटर है। वहीं, डीजल की बात करें आज दिल्ली में डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में डीजल का रेट 88.44 प्रति लीटर है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें
- दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 90.93 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 97.34 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 91.12 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 92. 90 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा (Noida Petrol Price Today): 89.19 रुपये प्रति लीटर
प्रमुख शहरों में डीजल के दाम
- दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 81.32 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 88.44 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 84.20 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 86.31 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा (Noida Diesel Price Today): 81.76 रुपये प्रति लीटर