नई दिल्ली। एमएसएन लैबोरेटरीज ने बुधवार को कहा कि उसने हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए 800 एमजी क्षमता में एंटी वायरल दवा फैवीपीराविर (Favipiravir) का जेनेरिक संस्करण पेश किया है। एमएसएन लैबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि कंपनी की यह दवा फैवीलो 800 एमजी ब्रांड नाम से बेची जाएगी। इसकी कीमत 144 रुपये प्रति टैबलेट होगी और सभी दवा की दुकानों में उपलब्ध होगी।
एमएसएन समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एमएसएन रेड्डी ने कहा कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए सस्ता इलाज का विकल्प समय की जरूरत है। हमें भरोसा है कि हमारा उत्पाद फैवीलो 800 से कोविड संकट से पार पाने में देश के प्रयासों को मदद मिलेगी। बयान के अनुसार कंपनी ने 200 एमजी और 400 एमजी में यह दवा अगस्त 2020 में पेश की थी।
सीरम ने राज्यों के लिए टीके की कीमत घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक की
देश में कोविड-19 टीका कोविशील्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को राज्यों को बेचे जाने वाले टीके की कीमत घटा दी है। इसके तहत राज्यों को अब टीके के लिए पूर्व में घोषित 400 रुपये प्रति खुराक की जगह 300 रुपये प्रति खुराक देने होंगे। कंपनी की कीमत नीति का लेकर व्यापक स्तर पर आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड शुरू में केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की दर से बेची है।
एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने ट्विटर पर राज्यों के लिए टीके की कीमत घटाये जाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से परमार्थ रुख के रूप में राज्यों के लिए कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति खुराक की जा रही है। इससे राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और टीकाकरण हो सकेगा तथा अनगिनत जीवन बचाए जा सकेंगे।
बढ़ते कोरोना के बीच सस्ता हुआ सोना, कीमतों में आई आज बड़ी गिरावट
COVID-19 की दूसरी लहर है बेहद गंभीर, भारत के लिए आई ये बुरी खबर
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने की कोरोनावायरस के बीच बड़ी घोषणा...
चीनी कंपनियां Covid-19 से बचने के लिए बूस्टर शॉट तैयार करने के लिए कर रही हैं ये काम
खुशखबरी: कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कल से शुरू होगा ये काम...