Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गोवा सरकार ने दी महंगे होते पेट्रोल से राहत, वैट में की 2 फीसदी की कटौती

गोवा सरकार ने दी महंगे होते पेट्रोल से राहत, वैट में की 2 फीसदी की कटौती

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्‍तरी के बाद गोवा सरकार ने अपने नागरिकों को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर दी है। राज्‍य सरकार ने वैट दो प्रतिशत घटा दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 17, 2016 16:26 IST
गोवा सरकार ने दी महंगे होते पेट्रोल से राहत, वैट में की 2 फीसदी की कटौती
गोवा सरकार ने दी महंगे होते पेट्रोल से राहत, वैट में की 2 फीसदी की कटौती

नई दिल्‍ली। सोमवार रात पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्‍तरी के बाद गोवा सरकार ने अपने नागरिकों को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर दी है। राज्‍य सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में दो प्रतिशत कटौती करने की घोषणा कर दी। साथ ही राज्‍य सरकार ने यह वादा भी किया है कि पेट्रोल के दाम 60 रपये प्रति लीटर से ऊपर नहीं जाने दिए जाएंगे।

20 फीसदी हुआ वैट

राज्य वाणिज्य कर विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, गोवा सरकार ने पेट्रोल पर वैट को दो प्रतिशत घटाकर 22 प्रतिशत से 20 प्रतिशत किया है। उल्लेखनीय है कि गत रात्रि ईंधन के दामों में बढोतरी के बाद राज्य में भी पेट्रोल के दाम 60 रपये प्रति लीटर से अधिक हो गए थे। अधिकारी ने कहा, पेट्रोल के दाम इस समय 59.70 रपये प्रति लीटर हैं। राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्सेकर ने हाल ही घोषित बजट में पेट्रोल पर वैट बढाने की घोषणा की थी। लेकिन वादा किया था कि अगर दाम 60 रुपये प्रति लीटर से ऊपर गए तो वैट घटा दिया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े फैक्ट्स

Crude oil

crude-fact-1Crude oil

crude-fact-1IndiaTV Paisa

crude-fact-2IndiaTV Paisa

crude-fact-2Crude oil

crude-fact-3Crude oil

crude-fact-3IndiaTV Paisa

crude-fact-4IndiaTV Paisa

crude-fact-4Crude oil

crude-fact-5Crude oil

crude-fact-5IndiaTV Paisa

crude-fact-6Crude oil

crude-fact-6IndiaTV Paisa

crude-fact-7Crude oil

crude-fact-7IndiaTV Paisa

crude-fact-8 (1)Crude oil

crude-fact-9IndiaTV Paisa

crude-fact-9Crude oil

crude-fact-10IndiaTV Paisa

crude-fact-10Crude oil

सोमवार को ही 83 पैसे महंगा हुआ था पेट्रोल

कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते तेल कंपनियों ने सोमवार रात को ही पेट्रोल की कीमत में 83 पैसे और डीजल में 1.26 रुपए की बढ़ोत्‍तरी की थी। नई कीमतें आधी रात से लागू हो चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 63.02 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा अन्य बड़े शहरों की बात करें तो कोलकाता में 66.44, मुंबई में 66.12 और चेन्नई में 62.47 रुपए प्रति पेट्रोल के दाम हो गए है। वही दिल्ली में बढ़त के बाद डीजल की कीमत 51.67 रुपए प्रति लीटर हो गई।

पेट्रोल 0.83 तो डीजल 1.26 रुपए महंगा, आम जनता पर फिर महंगाई की मार

Oil On Fire: कच्चे तेल की कीमतों में शुरू हुआ तेजी का दौर, एक बार फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement