नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती का असर घरेलू बाजार में भी दिखा जिसके कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 1,200 रुपए की भारी तेजी दर्ज की गई। हालांकि सोने की कीमत उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताहांत में 250 रुपए की गिरावट देखने को मिली। शनिवार को सोना 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने के कारण मुख्यत: चांदी की कीमतों में भारी तेजी आई।
अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने के बाद वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई और न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत तेजी के साथ 19.36 डॉलर प्रति औंस और सोना 1,326 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में खरीदारी बढ़ने के कारण चांदी तैयार के भाव 1,200 रुपए की तेजी के साथ 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,505 रुपए की तेजी के साथ 45,480 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रख दर्शाते बंद हुए।
99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 31,200 रुपए और 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई और कमजोर मांग के कारण यह गिरावट प्रदर्शित करता हुआ 30,950 रुपये और 30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया। सप्ताहांत की ओर वैश्विक संकेतों के कारण इसमें तेजी लौटी लेकिन फिर भी सप्ताहांत में यह 250- 250 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करती क्रमश: 31,000 रुपए और 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि सीमित सौदों के बीच बेहद सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी के भाव 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम के पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बंद हुए।