नई दिल्ली। सोने की कीमतों में पिछले 11 सत्रों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जिसके फलस्वरूप दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना आज 850रुपये की जोरदार तेजी के साथ 29,650 रपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में तेजी के लिहाज से यह इस साल की सबसे लंबी तेजी है। बीते 20 महीनों के बाद सोने की कीमतों में 29000 का स्तर देखने को मिला है। हालांकि वायदा बाजार की भी बात करें तो सोना 391 रुपए की गिरावट के साथ 29400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। घरेलू सर्राफा बाजार में आई इस तेजी का मुख्य कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में गहराई गिरावट, डॉलर का तमाम मुद्राओं के मुकाबले कमजोर होना और घरेलू बाजार में शादी विवाह के मौसम में मांग बढ़ना हैं।
2015 में 849 टन सोने की निकली डिमांड, लोगों ने 5 फीसदी ज्यादा खरीदी ज्वैलरी: डब्ल्यूजीसी
जानिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
चांदी में भी दिखी मजबूती
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने के कारण चांदी की कीमतों में भी 750 रुपये की तेजी देखने को मिली और भाव37,850 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गए। वायदा बाजार की बात करें तो चांदी 298 रुपए की गिरावट के साथ 37990 रुपए प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े दाम
कॉमैक्स पर सोने के भाव 4.14 फीसदी बढ़कर 1,246.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। जबकि, चांदी 3.14 फीसदी मजबूत होकर 15.76 डॉलर प्रति औंस पर के स्तर पर पहुंच गई। घरेलू सर्राफा बाजार के ट्रेडर्स का कहना है कि ग्लोबल मजबूती के अलावा ज्वैर्ल्स और वेडिंग सीजन के लिए रिटेलर्स की डिमांड बढ़ने से घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ।
दो लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी की खरीदारी पर पैन कार्ड अनिवार्य है, ऐसे बनवाएं घर बैठे
How to apply pan card online
Pan Card
Pan Card
Pan Card
Pan Card
Pan Card
Pan Card
Pan Card
Pan Card