Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहारी सीजन शुरू होते ही Gold हुआ महंगा, कीमत 27,000 रुपए के पार

त्योहारी सीजन शुरू होते ही Gold हुआ महंगा, कीमत 27,000 रुपए के पार

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को Gold 385 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 27,185 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 14, 2015 17:34 IST
त्योहारी सीजन शुरू होते ही Gold हुआ महंगा, कीमत 27,000 रुपए के पार
त्योहारी सीजन शुरू होते ही Gold हुआ महंगा, कीमत 27,000 रुपए के पार

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होते ही Gold की कीमतों में तेजी शुरू हो गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को Gold 385 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 27,185 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है, जो कि दो हफ्ते का ऊपरी स्तर है। वहीं चांदी 500 रुपए चढ़कर 37,300 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और त्योहारी मांग बढ़ने से Gold की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

ग्लोबल सकेंत और मजबूत मांग से चढ़ी कीमतें

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold की कीमत 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सामान्य रूप से घरेलू बाजार में कीमतों का रुख तय करने वाले सिंगापुर में बुधवार को Gold 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 1174 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी में देरी की संभावना से Gold की कीमतों को सहारा मिल रहा है। वहीं त्योहार शुरू होने के कारण ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से Gold की मांग बढ़ी है।

ब्‍याज दरों की वृद्धि में देरी की आशंका

चीन में डिफ्लेशन का खतरा बढ़ गया गया है। ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते है कि अमेरिका में फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी टल सकती है। अमेरिका में ब्याज दरें नहीं बढ़ने की संभावना से डॉलर और शेयर बाजार पर दबाव बन रहा है। प्रमुख करंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 94.50 के नीचे आ गया गया है। इसके कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

सोने की कीमत दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर   

कारोबारियों के अनुसार नवरात्र के दिनों में सोना, चांदी की खरीदारी को बेहतर माना जाता है। इसलिये नवरात्र शुरू होते ही सर्राफा बाजार में गतिविधियां तेज हो गई जिससे दाम चढ़े हैं। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 385 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,185 रुपए और 27,035 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पहले यह स्तर 25 सितंबर को देखा गया था। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए बढ़कर 22,500 रुपए प्रति 8 ग्राम हो गई।

सोने की ही तरह चांदी 500 रुपए उछलकर 37,300 रुपए किलो पर पहुंच गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 615 रुपए बढ़कर 37,480 रुपए किलो हो गई है। चांदी सिक्का 1,000 बढ़कर लिवाल 52,000 रुपे और बिकवाल 53,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement