Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Upticks: शादी की शॉपिंग से चढ़े सोने के दाम, 1 साल की ऊंचाई पर पहुंची कीमतें

Upticks: शादी की शॉपिंग से चढ़े सोने के दाम, 1 साल की ऊंचाई पर पहुंची कीमतें

शादी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की खरीदारी के चलते सोमवार को सोने की कीमत पिछले एक साल के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 09, 2016 8:42 IST
Upticks: शादी की शॉपिंग से चढ़े सोने के दाम, 1 साल की ऊंचाई पर पहुंची कीमतें
Upticks: शादी की शॉपिंग से चढ़े सोने के दाम, 1 साल की ऊंचाई पर पहुंची कीमतें

नई दिल्‍ली। विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद शादी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की खरीदारी के चलते सोमवार को सोने की कीमत पिछले एक साल के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई। निर्माताओं और उपभोग इंडस्‍ट्री की ओर से मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई।

सोमवार को घरेलू बाजार में स्‍टैंडर्ड सोने (99.5 शुद्धता) की कीमत 345 रुपए बढ़कर 27,775 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसकी कीमत 27,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। 3 फरवरी 2015 के बाद सोने की यह सबसे अधिक कीमत है। शुद्ध सोना (99.9 शुद्धता) की कीमत भी 345 रुपए बढ़कर 27,925 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले शुक्रवार को 27,580 रुपए प्रति दस ग्राम थी। बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह सीजन के कारण आभूषण निर्माताओं और फुटकर ग्राहकों की ओर से मांग निकलने के कारण दोनों बहुमल्य धातुऔं की कीमतों में ये उछाल आया है।

चांदी (.999 शुद्धता) की कीमत 235 रुपए बढ़कर 36,390 रुपए प्रति किलो हो गई, जो इससे पहले 36,155 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में मजबूत डॉलर की वजह से पिछले हफ्ते हल्की गिरावट आने के बाद सोने की कीमतों में दोबारा तेजी देखी गई। यहां सोने की कीमत 1180.70 डॉलर प्रति औंस रही और चांदी भी 15 डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement