नई दिल्ली। सोने में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गई। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और ग्राहकों की सुस्त मांग और विदेशी बाजारों में कमजोरी के रूख के कारण सोने की कीमत 285 रुपए की गिरावट के साथ 30,650 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की कमजोर खरीदारी के कारण चांदी में भी चार दिनों से जारी तेजी थम गई और इसकी कीमत 400 रुपए की गिरावट दर्शाती 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
बाजार सूत्रों ने सोने में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक रूख तथा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट को बताया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,337.54 डॉलर प्रति औंस रह गया। डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में सुधार के कारण इस बहुमूल्य धातु का आयात सस्ता होने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज दिन के कारोबार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 66.89 रुपए प्रति डॉलर हो गया। इस बीच आभूषण विक्रेताओं को राहत देते हुए सरकार ने कल लघु उद्योगों के लिए उत्पाद शुल्क छूट सीमा को छह करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दिया, कारोबार किए जा चुके माल की बिक्री पर शुल्क लेवी को समाप्त कर दिया औैर विभिन्न प्रक्रियागत मानदंडों में ढील दी।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 285-285 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,650 रुपए और 30,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। विगत तीन दिनों के कारोबार में इसमें 235 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 46,500 रुपए प्रति किग्रा रह गई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 365 रुपए की गिरावट के साथ 47,525 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।