नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के साथ-साथ फुटकर मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 280 रुपए की तेजी के साथ 44,700 रुपए प्रति किलो हो गए।
तस्वीरों में देखिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर फुटकर मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं की तेज लिवाली के चलते दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल आया है। न्यूयॉर्क में कल रात सोने के भाव 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1320.50 डॉलर प्रति औंस रहे।
यह भी पढ़ेें: सॉवरेन गोल्ड बांड का शेयर बाजारों में सोमवार से होगा कारोबार, निवेशक कर सकेंगे खरीद-बिक्री
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,125 रुपए और 31,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 280 रुपए की तेजी के साथ 44,700 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 115 रुपए चढ़कर 43,975 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 75000-76000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।