![पाकिस्तान में आज Gold के रेट, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान में कितनी कीमत](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
पाकिस्तान में आज Gold के रेट, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान में कितनी कीमत
नई दिल्ली: पाकिस्तान में आज सोने की कीमत भारत के मुकाबले इतनी ज्यादा पहुंच चुकी है कि आप 10 ग्राम सोने की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे। पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल है। ऐसे में आज पाकिस्तान में इस बहुमूल्य धातु (Gold rate in pakistan) 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96022 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई। वहीं 24 कैरेट 1 तोला सोना 1 लाख 12 हजार तक पहुंच चुका है। पाकिस्तान के मीडिया प्रमुख जिओ न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।
जिओ न्यूज के मुताबिक बुधवार 10 फरवरी को सराफा बाजार के बंद होने पर पाकिस्तान में 24 कैरेट सोने का एक तोला 112,000 रुपए में बेचा गया। इसी तरह, कारोबार के समापन पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 112,000 रुपए में बिका। सोने के दाम में 300 रुपए की बढोत्तरी दर्ज की गई है।
वहीं अगर भारत की बात करें तो बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में मामूली 38 रुपये की गिरावट आई और इसका भाव घटकर 47,567 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 47,614 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमत भी आज 783 रुपए टूटकर 68,884 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी का बंद थाव 69,667 रुपए प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में मामूली 38 रुपए की गिरावट आई है। बुधवार को भारतीय रुपया 3 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 72.84 पर बंद हुआ। अंतररार्ष्टीय बाजार में सोना 1834 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
पढ़ें- अगर आपका भी कटा है चालान तो आपके लिए आई खुशखबरी!
पढ़ें- Maruti Swift, Vitara Brezza, Swift Dzire सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi के 2000 रुपए पाने के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, देखें तरीका
पढ़ें- कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप