Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक हफ्ते में सोना हुआ 600 रुपए महंगा, 2016 के अंत तक कीमत 33,500 रुपए पहुंचने का अनुमान

एक हफ्ते में सोना हुआ 600 रुपए महंगा, 2016 के अंत तक कीमत 33,500 रुपए पहुंचने का अनुमान

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद सोना खरीदना सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। साल के अंत तक कीमत 33,500 पहुंच सकती है।

Dharmender Chaudhary
Published : June 26, 2016 17:25 IST
मुंबई। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने (ब्रेक्जिट) के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद सोने की खरीद को सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। अमेरिका में चुनाव, मौजूदा भूराजनीति तनाव और करेंसी बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से साल के अंत तक इसके दाम स्थिर और 33,500 रुपए के स्तर पर बने रहने की संभावना है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रिटेन की खबर से सोना 1,215 रुपए चढ़कर 26 महीने के उच्चस्तर 30,885 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि आखिरी कारोबारी दिन मुनाफावसूली के कारण सोना 485 रुपए गिरकर 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

2016 के अंत तक 3100 रुपए महंगा हो जाएगा सोना 

कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक गणशेखर त्यागराजन ने कहा, ब्रेक्जिट के बाद जो अनिश्चितता है वह सोने के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। त्यागराजन ने कहा कि दिसंबर 2016 तक सोने के दाम 33,500 रुपए रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक सोने के भाव 1,475 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद सोने के भाव में 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी आई और यह 1,319 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए।

सोना 26 माह के उच्च स्तर से लुढ़का, मांग घटने से 485 रुपए गिरा

विदेशों में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और मौजूदा उच्च स्तर पर ज्वैलर्स की मांग में गिरावट से दिल्ली में सोना 26 माह के उच्च स्तर से 485 रुपए टूटकर 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, चांदी में तेजी जारी रही। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से इसकी कीमत 90 रुपए बढ़कर 42,390 रुपए प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजारों में मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की लिवाली कमजोर पड़ने से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ फुटकर विक्रेता पुराने सोने की कतरनों की बिक्री कर रहे थे इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement