2016 के अंत तक 3100 रुपए महंगा हो जाएगा सोना
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक गणशेखर त्यागराजन ने कहा, ब्रेक्जिट के बाद जो अनिश्चितता है वह सोने के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा दुनिया भर के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। त्यागराजन ने कहा कि दिसंबर 2016 तक सोने के दाम 33,500 रुपए रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत तक सोने के भाव 1,475 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद सोने के भाव में 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी आई और यह 1,319 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए।
सोना 26 माह के उच्च स्तर से लुढ़का, मांग घटने से 485 रुपए गिरा
विदेशों में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और मौजूदा उच्च स्तर पर ज्वैलर्स की मांग में गिरावट से दिल्ली में सोना 26 माह के उच्च स्तर से 485 रुपए टूटकर 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, चांदी में तेजी जारी रही। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से इसकी कीमत 90 रुपए बढ़कर 42,390 रुपए प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू बाजारों में मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की लिवाली कमजोर पड़ने से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ फुटकर विक्रेता पुराने सोने की कतरनों की बिक्री कर रहे थे इससे भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।