Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold & Silver Roundup: मांग बढ़ने से सोना 9 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, 960 रुपए महंगी हुई चांदी

Gold & Silver Roundup: मांग बढ़ने से सोना 9 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, 960 रुपए महंगी हुई चांदी

विदेशों में मजबूती के रुख और शादी विवाह के मौसम की लिवाली बढ़ने के कारण सोना नौ सप्ताह के उच्चस्तर 27,700 रुपए प्रति 10 ग्राम को छू गईं।

Dharmender Chaudhary
Published : February 07, 2016 11:23 IST
Gold & Silver Roundup: मांग बढ़ने से सोना 9 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, 960 रुपए महंगी हुई चांदी
Gold & Silver Roundup: मांग बढ़ने से सोना 9 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर, 960 रुपए महंगी हुई चांदी

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह भी तेजी का दौर जारी रहा। विदेशों में मजबूती के रुख और ज्वैलर्स द्वारा शादी विवाह के मौसम की लिवाली बढ़ने के कारण सोने की कीमतें नौ सप्ताह के उच्चस्तर 27,700 रुपए प्रति 10 ग्राम को छू गईं। वहीं, इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का बनाने वालों की खरीदारी से चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई। पिछले हफ्ते सोना 570 रुपए की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ी सोने की मांग

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर की कमजोरी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। दूसरी ओर घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की शादी विवाह के मौसम की लिवाली बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। ग्लोबल स्तर पर न्यूयार्क में सोना तेजी के साथ 1,173.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस हो गया। कारोबारियों ने कहा कि कमजोर होते शेयर बाजार से मनी फ्लो मजबूत होते सर्राफा बाजार की ओर मुडनें से भी कारोबारी धारणा पर अनुकूल असर हुआ।

सोना 570 और चांदी 960 रुपए महंगी हुई

दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना सप्ताह के शुरुआत में मजबूती के साथ खुला और सप्ताहांत में 570-570 रुपए की मजबूती के साथ बंद हुआ। दिल्ली में सोने की कीमत 27,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जो कि 9 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,600 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव 960 रुपए की तेजी के साथ 35,000 रुपए के स्तर को लांघ 35,800 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement