Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सुस्त मांग से बीते सप्ताह सोना 410 रुपए टूटा, चांदी की चमक भी घटी

सुस्त मांग से बीते सप्ताह सोना 410 रुपए टूटा, चांदी की चमक भी घटी

सोना 410 रुपए की गिरावट के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे बंद हुआ। वहीं पिछले हफ्ते में चांदी की कीमतों में 780 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

Dharmender Chaudhary
Published on: August 07, 2016 11:20 IST
सुस्त मांग से एक हफ्ते में सोना हुआ 410 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत भी 780 रुपए टूटी- India TV Paisa
सुस्त मांग से एक हफ्ते में सोना हुआ 410 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत भी 780 रुपए टूटी

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और ज्वैलर्स की सुस्त मांग से बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 29 माह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गई। सोना 410 रुपए की गिरावट के साथ 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे बंद हुआ। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 47,000 रुपए के स्तर से नीचे 46,300 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। पिछले हफ्ते चांदी की कीमतों में 780 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी रोजगार के अच्छे आंकड़ों के आने के बाद अमेरिका में इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ी है। इसके कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग घटी है। बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं। ग्लोबल स्तर पर न्यूयॉर्क के बाजार में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,344.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 30,980 रुपए और 30,830 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। बाद में छिटपुट लिवाली समर्थन के कारण यह आंशिक सुधार के साथ 31,250 रुपए और 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अंतत: यह सप्ताहांत में 410- 410 रुपए की गिरावट प्रदर्शित करती क्रमश: 30,930 रुपए और 30,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 780 रुपए की गिरावट के साथ 46,300 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,255 रुपए की गिरावट के साथ 46,225 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।  चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement