नई दिल्ली। सोने में आज लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ने और विदेशों में मजबूती के रूख से दिल्ली में सोना 160 रुपए मजबूत हो कर तीन सप्ताह के उच्च स्तर 29,660 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत में चार दिनों से चली आ रही तेजी थम गई और इसका भाव 65 रुपए की गिरावट के साथ 41,000 रुपए प्रति किग्रा पर आ गया।
सर्राफा कारोबारी ने कहा कि ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ को छोड़ने की आशंका और इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दर को बढ़ाए जाने की दुर्बल संभावना के बीच वैश्विक बाजार में सोना चार सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। सिंगापुर में सोना 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 1,284.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 16 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की लिवाली जारी रहने से सोने की कीमतों की तेजी को मदद मिली।
जानिए सोने से जुड़े ये फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 160-160 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,660 रुपए और 29,510 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। यह स्तर इससे पूर्व 23 मई को देखने को मिला था। विगत चार कारोबारी सत्रों के दौरान सोने में 470 रुपए की तेजी आई है। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 23,100 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 65 रुपए की गिरावट के साथ 41,000 रुपए प्रति किग्रा रह गई। वहीं सटोरियों की लिवाली से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 80 रुपए की तेजी के साथ 41,130 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रूख दर्शाते बंद हुई।