नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रूख और घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई। सोमवार को सोना 140 रुपए की तेजी के साथ 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का बनाने वालों की ओर से बढ़ी डिमांड के चलते चांदी की कीमत भी 260 रुपए की तेजी के साथ 41,260 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक ब्रिटेन के द्वारा यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर बने उहापोह और अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है। इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक में ब्याज दर में बढ़ोतरी की उम्मीद न होने के अनुमान को लेकर वैश्विक बाजार में सोना चार सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने के भाव 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 1,283.80 डॉलर प्रति औंस हो गए। चांदी के भाव 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 17.41 डॉलर प्रति औंस हो गए। डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से बहुमूल्य धातु का आयात महंगा हो गया जिससे इनकी कीमतों में तेजी को समर्थन मिला।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्ध की कीमत 140-140 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,800 रुपए और 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने में 630 रुपए की तेजी आई है। हालांकि गिन्नी की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 23,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 260 रुपए के सुधार के साथ 41,260 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 55 रुपए की तेजी के साथ 41,185 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।