मंगलवार को सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिला। मुंबई के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव 160 रुपए बढ़कर 43,680 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह 43,520 रुपए था। वहीं दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव देखें तो यह भी बढ़कर 44,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। जबकि एक दिन पहले यह 43,860 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
कोलकाता की बात करें तो यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 44,120 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,760 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 42,210 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 46,050 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जहां तक आपके शहर की दरों की बात है तो एक्साइज ड्यूटी और स्टेट टैक्स के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में गोल्ड की कीमतें अलग होती हैं।
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज
सोमवार को ये थे दाम
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 122 रुपये घटकर 44,114 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,236 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव सोमवार को 587 रुपये उछलकर 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले शनिवार को चांदी 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
कमजोर मांग से सोना वायदा घटा
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.31 प्रतिशत गिरकर 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,303 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,697.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 593 रुपये बढ़कर 66,196 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 593 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत बढ़कर 66,196 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,170 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25.48 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.40 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 7.65 रुपये यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.40 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3676 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।