सोने और चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आज फिर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोने की कीमत 280 रुपये बढ़कर 44,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत 400 रुपये बढ़कर 67,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और परिवर्तन करने के कारण सोने के आभूषणों की कीमत भारत के विभिन्न शहरों में अलग अलग तय होती हैं।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
दिल्ली के बाजार की बात करें तो राजधानी में 22 कैरेट सोने की कीमत 350 रुपये बढ़कर 44,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चेन्नई में यह बढ़कर 42,500 रुपये हो गई। गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 43,710 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत भी 360 रुपये बढ़कर खुदरा खुदरा 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
3 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 1,739.63 के मुकाबले सोने की कीमत 0.1 फीसदी गिरकर 1,725.00 डॉलर प्रति औंस हो गई।
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
बुधवार को ये थीं कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमतें (Delhi gold rate) 112 रुपये बढ़कर 44,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन में सोने की कीमतें 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। आज भी सोने की कीमत में थोड़ी सी बढ़त बरकरार है। वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹43,960 ₹43,950 थीं तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹47,960 ₹47,950 थी।