नई दिल्ली। सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है। सोमवार के बाद मंगलवार को एक बार फिर सोना चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सोना अब भी अपनी रिकॉर्ड कीमत के मुकाबले करीब 7,700 रुपये सस्ता मिल रहा है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में सोने के दाम 56,200 के उच्चतम रिकॉर्ड पर चले गए थे। हालांकि से सोने में लगभग 25 फीसदी की गिरावट आई है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
नई दिल्ली में 15 जून को सोने की कीमत 49,580.0 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 73,440.0 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। आज यहां 22 कैरेटे सोने का भाव 45,448.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल की तुलना में सोना आज 390.0 रुपये गिरा। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 73,440.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल चांदी की कीमत 73,800.0 रुपये थी। सोमवार को वैश्विक बाजार की चाल को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 464 रुपये गिरकर 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम
गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार देश 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,876, 8 ग्राम पर 39,008, 10 ग्राम पर 48,760 और 100 ग्राम पर 4,87,600 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,760 और 24 कैरेट सोना 48,760 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,770 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,400 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,750 और 24 कैरेट 49,900 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं। चांदी की कीमत 713 रुपये की गिरावट के साथ 71,514 रुपये प्रति किलो रह गई। जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 713 रुपये यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,514 रुपये प्रति किलो रह गया।