कोरोना के बढ़ते संकट बीच सोना एक बार फिर अपनी उच्चतम कीमत की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को सोने का भाव बढ़कर 50,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और चांदी का भाव 70,300 रुपये प्रति किलो चल रहा है। बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और शुल्क लेने के कारण सोने के आभूषणों की कीमत भारत भर में धातु की दूसरी सबसे बड़ी उपभोक्ता है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
नई दिल्ली में, 22 कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 450070 रुपये तक गिर गया। गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार मुंबई में यह दर 45,250 रुपये थी। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक कीमती धातु की कीमतों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 168 रुपये घटकर 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी पिछले कारोबार में 68,879 रुपये प्रति किलो से 238 रुपये बढ़कर 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।