नई दिल्ली: आजकल देशभर में चर्चा है कि गोल्ड के दाम कम हो रहे हैं और गोल्ड खरीदने का ये गोल्डन चांस है, लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि सोना खरीदने में कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए क्योंकि दाम अभी और कम हो सकते हैं। अगर आपके मन में भी गोल्ड खरीदने को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो सोल्यूशन देती हमारी यह रिपोर्ट जरूर देखिए। इस रिपोर्ट में आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। सोना सस्ता हो रहा है।
पिछले तीन महीने के अंदर सोने की कीमत कितनी गिरी है इसके आंकड़े हम आपको बताते है। 13 जनवरी को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49 हज़ार 460 रुपये थी। लेकिन अगले महीने 13 फरवरी को गोल्ड की रेट 2 हज़ार से ज़्यादा गिरकर 47 हज़ार 340 पर आ गई। आज की तारीख़ में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 44 हजार 520 के आसपास है।
पढ़ें- चेतावनी! कटेगा 2000 रुपए का चालान अगर गाड़ी चलाते समय की ये गलती तो लाइसेंस हो जाएगा जब्त
पढ़ें- Alert! 5000 रुपए का कटेगा चालान और 3 महीने की जेल, गाड़ी चलाते समय भूलकर भी ना करें यह गलती
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 47990 रुपए रही जबकि 22 कैरेट की रेट 43990 रुपए हो गई। कोलकाता में गोल्ड की कीमत दिल्ली से सस्ती रही यहां 24 कैरेट की रेट 46930 रुपए जबकि 22 कैरेट का रेट 44290 रहा। मुंबई में आज गोल्ड की रेट सबसे कम 44 हजार 520 रुपए और 22 कैरेट की रेट 1000 कम 43520 रुपए है। चेन्नई में 24 कैरेट की रेट 45590 जबकि 22 कैरेट की रेट सबसे कम 41790 रुपए हो गई है।
पढ़ें- FASTag मंथली पास बनवाने का तरीका, NHAI ने साझा की बड़ी जानकारी
गोल्ड का आज क्या भाव है?
दिल्ली में 24 कैरेट का रेट 47990 और 22 कैरेट का 43990 है। कोलकाता में 24 कैरेट का रेट 46930 और 22 कैरेट का 44,290 है। मुंबई में 24 कैरेट का रेट 44520 और 22 कैरेट का 43520 है। चेन्नई में 24 कैरेट का रेट 45590 और 22 कैरेट का 41790 है।
गोल्ड के रेट घटेंगे या बढेंगे क्या कहते है एक्सपर्ट?
कुछ एक्सपर्ट मान रहे है कि अगर बाज़ार का माहौल ऐसा ही रहा तो गोल्ड 40 हज़ार के आसपास पहुंच सकता है जबकि कुछ लोग गोल्ड गिरती कीमत को सिर्फ मार्च एंड तक देख रहे हैं इसके बाद बाद मई में गोल्ड की कीमत फिर से बढ़ सकती है। लेकिन पिछले साल की तुलना में देखा जाये तो मार्च के महीने में सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से12 हजार रुपये से भी ज़्यादा गिर चुकी है।
अगस्त 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और रेट 56 हज़ार से ऊपर चली गईं थी लेकिन अब रेट 12 हजार रुपये तक गिर चुकी हैं और अब गोल्ड 44 हजा़र 520 रुपये की रेट से बिक रहा है। इतना ही नहीं चांदी के दाम भी 10 हजार रुपए तक गिर चुके है।
पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियनों की15 और 16 मार्च को हड़ताल, पहली ही निपटा लें जरुरी काम
गोल्ड की कीमतों के गिरने के क्या है कारण
कुछ लोगों का मानना है कि अभी सोने की कीमत और कम होंगी जबकि कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि होली के बाद शादियों के सीज़न में सोने की कीमत बढ़ सकती हैं। अब सवाल है कि किसकी बात बात मानी जाये क्योंकि अलग-अलग राय बहुत कन्फ्यूज़न पैदा कर रही हैं इसलिए सबसे पहले गोल्ड की कीमतों के गिरने के कुछ कारण समझ लीजिए। शेयर मार्किट में तेजी, डॉलर में सुधार, इंपोर्ट ड्यूटी में कमी, सेंट्रल बैंकों में गोल्ड की मांग कम, क्रिप्टो करेंसी में निवेश, गोल्ड में निवेश कम। आइए अब इन कारणों को डिटेल में भी समझ लीजिए।
शेयर मार्किट में तेजी
पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी की वजह से शेयर मार्किट में भारी गिरावट आई ऐसे में इनवेस्टर्स ने गोल्ड में निवेश करना शुरू कर दिया था लेकिन अब हालात फिर से सुधरने लगे हैं और लोग शेयर मार्किट में इनवेस्ट कर रहे हैं इसलिए गोल्ड की कीमत गिर रही है।
डॉलर में सुधार
इंटरनेशनल गोल्ड की ट्रेडिंग अमेरिकी डॉलर में होती है इसलिए कोरोना में डॉलर की कमजोरी से सोने का भाव बढ़ गये लेकिन अब डॉलर की कीमत फिर से सुधर रही है जिसका असर सोने की कीमत पर पड़ रहा है। सोने की कीमतों में कमी का एक बड़ा कारण इस साल बजट में सोना और चांदी में इंपोर्ट ड्यूटी यानी आयात शुल्क में कटौती होना है।
इंपोर्ट ड्यूटी में कमी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंपोर्ट ड्यूटी में 5 प्रतिशत की कटौती घोषणा कर दी है फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क चुकाना पड़ता है लेकिन अब आने वाले दिनों में सोने और चांदी पर सिर्फ 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी... इससे सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।
इससे पहले जुलाई 2019 में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया था जिसकी वजह से देश में सोने के दाम काफी बढ़ गये थे लेकिन अब ड्यूटी घटाने की वजह से दाम में कमी दिखना शुरू हो गई है। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के इनवेस्टमेंट में आई कमी की वजह से भी सोने के दाम कम हुए हैं।
गोल्ड में इन्वेस्ट करने वालों को पिछले साल 2020 में सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया था जबकि उससे पहले 2019 में भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना खरीदने का ये राइट टाइम हैं लेकिन ये दाम आने वाले 10 -15 दिन तक ही कम रह सकते हैं। इसके बाद सोने के दाम वापस बढ़ना शुरू हो जाएंगे इसलिए सोने में इन्वेस्ट करने के लिए लिए ये सही समय है जिसका फ़ायदा आपको दिवाली के आसपास मिल सकता है।