Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate: सोना और चांदी की कीमत में हुआ बदलाव, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत

Gold Rate: सोना और चांदी की कीमत में हुआ बदलाव, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत

सोने और चांदी की कीमतों में ​बीत 10 महीने से आ रही गिरावट के बाद अब कीमती धातु में रिकवरी दिखाई दे रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 10, 2021 9:21 IST
Gold Rate: सोना और चांदी की...- India TV Paisa

Gold Rate: सोना और चांदी की कीमत में हुआ बदलाव, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत 

नई दिल्‍ली। सोने और चांदी की कीमतों में ​बीत 10 महीने से आ रही गिरावट के बाद अब कीमती धातु में रिकवरी दिखाई दे रही है। बीते अगस्त से 12000 रुपये सस्ते हो चुके सोने में बुधवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी ट्रेजरी में कमी आने के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ गए। वैश्विक बाजार में सोना आज 1761 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली के बाजार में बीते दिन मंगलवार को सोने के भाव भाव बढ़कर 43,996 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 43,961 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। 

दूसरी ओर चांदी का भाव मंगवलार को 553 रुपये उछलकर 65,621 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले सोमवार को चांदी 65,068 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, सोना उछलकर 1696 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। कमजोर डॉलर की वजह से सोने की कीमतों को सहारा मिला है।    

बढ़ी मांग से सोना वायदा में उछाल

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 212 रुपये उछलकर 44,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 212 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 44,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11967 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.02 प्रतिशत उछाल के साथ 1,695.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

हाजिर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत मंगलवार को 11 रुपये की तेजी के साथ 4,780 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 11 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,780 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 4,714 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.44 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement