Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold & Silver Roundup: एक हफ्ते में 480 रुपए महंगा हुआ सोना, 530 रुपए चढ़ी चांदी की कीमतें

Gold & Silver Roundup: एक हफ्ते में 480 रुपए महंगा हुआ सोना, 530 रुपए चढ़ी चांदी की कीमतें

मांग बढ़ने और विदेशों में तेजी से पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। इसके चलते सोना 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 31, 2016 14:44 IST
Gold & Silver Roundup: एक हफ्ते में 480 रुपए महंगा हुआ सोना, 530 रुपए चढ़ी चांदी की कीमतें
Gold & Silver Roundup: एक हफ्ते में 480 रुपए महंगा हुआ सोना, 530 रुपए चढ़ी चांदी की कीमतें

नई दिल्ली। चालू शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की मांग बढ़ने और विदेशों में तेजी से पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। इसके चलते सोना 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। दूसरी ओर इंडस्ट्री और सिक्का बनाने वालों की ओर से बढ़ी डिमांड के कारण चांदी 35,000 रुपए प्रति किलो को बेहद करीब पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा चालू शादी विवाह के सत्र की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स और रिटेलर्स की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की कीमत 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर के पा पहुंच गई। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने का आयात महंगा हो गया है। इसके अलावा, सरकार ने सोने पर लगने वाले इंपोर्ट टैरिफ को बढ़ाकर 363 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। इंपोर्ट टैरिफ वह आधार मूल्य है जिसके आधार पर कम कीमत आकलन की स्थिति से बचने के लिए सीमा शुल्क को निर्धारित किया जाता है।

No

दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत की मजबूत शुरुआत हुई और सप्ताह के दौरान सकारात्मक वैश्विक संकेतों और शादी विवाह के सीजन के कारण बढ़ी मांग के कारण तीन महीने के उच्च स्तर क्रमश: 27,135 रुपए और 26,985 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गया। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 22,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव 530 रुपए की तेजी के साथ 34,840 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए जबकि कारोबार के दौरान यह बुधवार को 35,260 रुपए प्रति किग्रा के स्तर को छू गया था। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 50,000 रुपए और बिकवाल 51,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement