नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार की बढ़ती मांग और वैश्विक रूख को देखते हुए सोने की कीमत 30 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में आज सोना 450 रुपए की भारी तेजी के साथ 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं सटोरिया लिवाली के कारण चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,016 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए के स्तर को लांघती हुई 47,425 रुपए प्रति किग्रा हो गई। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 750 रुपए की तेजी के साथ 46,950 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि सितंबर में अमेरिकी ब्याज दर में वृद्धि की संभावना कम होने के बीच डॉलर कमजोर हो गया है। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिससे सोने में जून के बाद की दिन की सबसे बढ़ी तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,352.16 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि कल इसमें 1.7 प्रतिशत की तेजी आई थी। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषणों की मांग में आई तेजी के बाद आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से तेजी को बल मिला।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 450- 450 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,550 रुपए और 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इससे पूर्व यह स्तर 26 फरवरी 2014 को देखने को मिला था जब यह 31,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विगत चार कारोबारी सत्रों में सोने में 150 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम हो गई। सोने में तेजी को देखते हुए सिक्का निर्माताओं और अन्य उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने से चांदी तैयार की कीमत 1,016 रुपए की तेजी के साथ 47,425 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी की ही तरह चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।