नई दिल्ली। विदेशों में नरमी का रूख होने और मौजूदा स्तर पर ज्वैलर्स और ग्राहकों की मांग कमजोर रहने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 185 रुपए गिरकर 29,040 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। दूसरी ओर छिटपुट मांग से चांदी 39,200 रुपए प्रति किलो के स्तर पर स्थिर रही। कारोबारियों का मानना है कि सोने की कीमतें अधिक होने के कारण मांग मे कमी देखने को मिल रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया। वैश्विक बाजार के कमजोर रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं और फुटकर ग्राहकों की घटती मांग की वजह से मुख्य तौर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई। घरेलू बाजार में कीमतों का रूख निर्धारित करने वाले वैश्विक बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,241.20 डॉलर प्रति औंस रह गई। जबकि चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.38 डॉलर प्रति औंस रह गई।
जानिए सोने से जुड़े ये फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
डॉलर के मुकाबले रुपए के चढ़ते भाव के कारण इन बहुमूल्य धातुओं का आयात सस्ता हो गया। इसके कारण भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। इस बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 66.92 रुपए प्रति डॉलर हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 185.. 185 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,040 रुपए और 28,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। शनिवार के कारोबार में सोने में 505 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी को फुटकर लिवाली का कुछ समर्थन प्राप्त हुआ और इसकी कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 22,900 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार अपने 39,200 रुपए प्रति किलो के पूर्वस्तर पर स्थिर रही जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन से साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 75 रुपए की तेजी के साथ 39,155 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का लिवाल 67,000 रुपए और बिकवाल 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुआ।