नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रूख से घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए गिरकर 30650 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को सोने क कीमतों में 70 रुप एकी तेजी दर्ज की गई थी। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की सुस्त डिमांड से चांदी के भाव 110 रुपए टूट कर 46220 रुपए प्रति किलो रह गए। मंगलवार को
बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रूख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से सोना ,चांदी में गिरावट आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.41 फीसदी गिर कर 1326,30 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0,73 फीसदी घट कर 19,73 डॉलर प्रति औंस रहे। दुनिया भर के शेयर में रिकवरी के कारण सोने की मांग घटी है। वहीं घरेलू बाजार में कीमत अधिक होने से लोग खरीदारी से बच रहे हैं।
दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्धता के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30650 रुपए और 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्व स्तर 23,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 110 रुपए की गिरावट के साथ 46,220 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 35 रुपए टूट कर 46,765 रुपए प्रति किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्व स्तर 73000: 74000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।