नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के रुख और घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोने का भाव 120 रुपए की तेजी के साथ 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, कम्पनियों की कम मांग से चांदी 250 रुपए की गिरावट के साथ 38,450 रुपए प्रति किग्रा रह गयी।
सोने में तेजी क्यों?
बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रमुख कच्चा तेल उत्पादक देशों के बीच उत्पादन सीमित करने संबंधी बातचीत के विफल होने के बाद बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,239.56 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा शादी विवाह की मांग पूरी करने के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने से बढ़ने से सोने की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 120.120 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,550 रुपए और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 23,100 रुपए प्रति 8 ग्राम हो गयी। हालांकि, दूसरी ओर तैयार चांदी 250 रुपए की गिरावट के साथ 38,450 रुपए प्रति किग्रा रह गयी और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 160 रुपए की गिरावट के साथ 38,345 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि, चांदी सिक्का 1,000 रुपए की तेजी के साथ खरीदने के लिए 59,000 रुपए और बेचने के लिए 60,000 रुपए प्रति सैकड़े पर बंद हुए।
सोने चांदी में लौटी खरीदारी, 29,430 रुपए के स्तर पर पहुंचा सोना