नई दिल्ली। विदेशों में सोने में कमजोरी का रुख बना हुआ है। वहीं इसके विपरीत भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले फुटकर आपूर्ति के लिए घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दो दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमत 25 रुपए के सुधार के साथ 31,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। हालांकि चांदी 350 रुपए घटकर 46,500 रुपए किलो रह गई।
यह भी पढ़ें- कमजोर मांग और वैश्विक संकेतों से सर्राफा बाजार में नरमी, सोना 75 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ और सस्ता
तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
व्यापारियों ने कहा कि त्योहारी सत्र की खुदरा मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की कुछ लिवाली से सोने की कीमतों में सुधार दिखाई दिया। विदेशों में कमजोरी के रुख ने इसकी तेजी पर कुछ अंकुश लगाया। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.19 फीसदी घटकर 1,335.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर आ गया था, जबकि चांदी का भाव 1.31 फीसदी घटकर 19.64 डॉलर प्रति औंस रहा।
यह भी पढ़ें- कानूनी रूप से 76% घटा सोने का आयात, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से स्मगलिंग बढ़ी
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव 25-25 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,075 और 30,925 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। विगत दो सत्रों के कारोबार में सोने का भाव 230 रुपए घट गया था। छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। दूसरी ओर चांदी हाजिर 350 रुपए घटकर 46,500 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 430 रुपए घटकर 46,125 रुपए किलो रह गई। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 75,000 रुपए (लिवाली) और 76,000 रुपए (बिकवाली) पर स्थिर रहा।