सोना चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है। आज सुबह एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में सोने की कीमत 160 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई। बुलियन के विशेषज्ञों की राय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने को 1650 डॉलर प्रति औंस का मजबूत समर्थन प्राप्त है और साथ ही यह 1720 डॉलर से 1730 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कड़े प्रतिरोध का सामना कर रहा है। उन्होंने सलाह दी कि सोने की कीमत 45,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दबाव का सामना कर रही है। एक बार, पीली धातु इस स्तर को तोड़ती है तो बढ़त और तेज हो सकती है।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
सोमवार 15 मार्च को 24 कैरेट सोना 495 रुपये महंगा होकर 44827 रुपये पर खुला और 44828 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की चमक भी आज बढ़ गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज चांदी 694 रुपये की मजबूती के साथ 66535 रुपये प्रति किलो की दर से खुली और 1124 रुपये चढ़कर 66965 पर बंद हुई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 61 रुपये की तेजी के साथ 44,364 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 162 रुपये सुधरकर 66,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी का पिछला बंद भाव 66,176 रुपये प्रति किलोग्राम था।
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च - वाइस प्रेसिडेंट - अमित सजेजा ने लॉन्ग-टर्म में गोल्ड प्राइस आउटलुक पर बोलते हुए कहा, "इंटरनेशनल मार्केट में, गोल्ड प्राइस को 1,650 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। मैं गोल्ड इन्वेस्टर्स को पोजिशनल कॉल लेने की सलाह दूंगा। सोने की कीमत 1,750 डॉलर प्रति औंस के प्रतिरोध को तोड़ती है और 1,760 डॉलर प्रति औंस के स्तर से ऊपर उठती है। सोने की कीमत 45,600 रुपये प्रति 10 ग्राम प्रतिरोध को तोड़ती है क्योंकि यह सोने की कीमत को नीचे लाने का संकेत होगा। ”