नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 25 रुपये गिरकर 30,525 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के छिटपुट सौदों से चांदी की कीमत 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने से सोने की कीमतें प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.04 प्रतिशत घटकर 1,290.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 25 – 25 रुपये घटकर क्रमश: 30,525 रुपये और 30,375 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। कल सोने में 150 रुपये की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।
दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 40,500 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही जबकि सटोरिया लिवाली से चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 30 रुपये की तेजी के साथ 39,510 प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।
यह भी पढ़ें : नियो के नाम से टाटा लॉन्च करेगी नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150 किमी
यह भी पढ़ें : EPFO ने ETF यूनिट्स को पीएफ खातों में डालने की दी मंजूरी, अंशधारकों के खाते में आएंगे शेयरों की कमाई के पैसे