Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोना चांदी की कीमतों में शुक्रवार को हुआ बदलाव, जानिए दिल्ली पुणे नागपुर में 22 और 24 कैरेट के दाम

Gold Rate 16 April : सोना चांदी की कीमतों में शुक्रवार को हुआ बदलाव, जानिए दिल्ली पुणे नागपुर में 22 और 24 कैरेट के दाम

नए वित्तीय वर्ष और हिंदू कैलेंडर में नए साल की शुरुआत के बाद देश भर में शादी के मौसम की शुरुआत गोल्ड की मांग को बढ़ा रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 16, 2021 11:14 IST
Gold Rate 16 April : सोना चांदी की...- India TV Paisa

Gold Rate 16 April : सोना चांदी की कीमतें शुक्रवार को हुआ बदलाव, जानिए दिल्ली पुणे नागपुर में 22 और 24 कैरेट के दाम

Gold Rate 16 April: त्योहारों और शादियों की शुरुआत के साथ ही सोना चांदी की कीमत में रौनक लौटने लगी है। शुक्रवार की ताजा कीमतों की बात करें तो आज सोने की दर में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़ोतरी हुई। जानकारों के अनुसार खरीदारों को अभी भी सोने की कीमत कम होने का इंतजार है। बता दें कि अप्रैल की शुरुआत के बाद से कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। नए वित्तीय वर्ष और हिंदू कैलेंडर में नए साल की शुरुआत के बाद देश भर में शादी के मौसम की शुरुआत गोल्ड की मांग को बढ़ा रही है। 

अगर आप शुक्रवार को सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 22 कैरेट सोने के लिए 44,860 रुपये प्रति 10 ग्राम का भुगतान करना होगा। 22 कैरेट सोने के लिए, आपको 4,48,600 रुपये प्रति 100 ग्राम का भुगतान करना होगा।  मुंबई में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 47,600 रुपये है। 

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

दिल्ली में, शुक्रवार को सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 45,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,030 रुपये है। पुणे में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है। शुक्रवार को नागपुर में सोने की दर 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है।

गुरुवार को आई थी तेजी 

कोरोना वायरस के दोबारा पैर पसारने के बीच निवेशकों ने एक बार फ‍िर सोने की तरह रुख किया है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार देखने को मिला। बुधवार को अंबेडकर जयंती के कारण सर्राफा बाजार बंद थे। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 159 रुपये बढ़कर 46,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। चांदी भी 206 रुपये की तेजी के साथ 67,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,962 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

भारत में आज सोने की कीमत 

शहर  22-k सोना (प्रति 10 ग्राम)  24-k सोना (प्रति 10 ग्राम)
कोयम्बटूर  43,630 रुपये  47,600 रुपये
पटना  44,860 रुपये 45,860 रुपये
अहमदाबाद  45,200 रुपये  47,160 रुपये
चंडीगढ़  45,860 रुपये 50,030 रुपये
जयपुर  45,860 रुपये  50,030 रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement