Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने में 30 साल की सबसे बड़ी तिमाही तेजी

सोने में 30 साल की सबसे बड़ी तिमाही तेजी

सोने की कीमतों में पिछले 30 वर्षों की सबसे बड़ी तिमाही तेजी देखने को मिली है। साल के शुरुआती तीन महीने में सोने ने 15.6 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 31, 2016 15:57 IST
सोने में 30 साल की सबसे बड़ी तिमाही तेजी, अमेरिका में ब्याज दरें जल्द नहीं बढ़ने का दिखा असर- India TV Paisa
सोने में 30 साल की सबसे बड़ी तिमाही तेजी, अमेरिका में ब्याज दरें जल्द नहीं बढ़ने का दिखा असर

सिंगापुर। सोने की कीमतों में पिछले 30 वर्षों की सबसे बड़ी तिमाही तेजी देखने को मिली है। 2016 के शुरुआती तीन महीने के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत में 15.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। दरअसल अमेरिका में ब्याज दरें फिलहाल बढ़ने की संभावना कम है, जिसके कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती और चीन में मंदी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की डिमांड बढ़ी है।

1986 के बाद की सबसे बड़ी तेजी

2016 के शुरुआती तीन महीने (जनवरी-मार्च) के दौरान सोने की कीमतों में 15.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1986 के बाद किसी तिमाही में पहली बार ऐसा हुआ है। फरवरी में सोना 11 फीसदी महंगा हुआ है। हालांकि मार्च में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल सोना 1226 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं घरेलू वायदा बाजार में सोना 26,660 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।

इस वजह से सोने में आई तेजी

दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती के साथ ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में ब्याज दरें तेजी से नहीं बढ़ाई जाएंगी। इसके कारण प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही है। इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने की कीमतों में फिलहाल गिरावट की कोई संभावना नहीं है। दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट होल्डिंग 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement