Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वैश्विक संकेतों से Gold की कीमतों में आई तेजी, चांदी पहुंची 41,000 के पार

वैश्विक संकेतों से Gold की कीमतों में आई तेजी, चांदी पहुंची 41,000 के पार

घरेलू बाजार में Gold ज्‍वेलरी की छिटपुट डिमांड के साथ विदेशों बाजारों से आए मजबूती के संकेतों के चलते दोनों बहुमूल्‍य धातुओं की कीमत में तेजी का रुख रहा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 16, 2016 17:55 IST
वैश्विक संकेतों से Gold की कीमतों में आई तेजी, चांदी पहुंची 41,000 के पार
वैश्विक संकेतों से Gold की कीमतों में आई तेजी, चांदी पहुंची 41,000 के पार

नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में Gold ज्‍वेलरी की छिटपुट डिमांड के साथ विदेशों बाजारों से आए मजबूती के संकेतों के चलते दोनों बहुमूल्‍य धातुओं की कीमत में तेजी का रुख रहा। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 25 रुपए बढ़कर 30,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 335 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए के स्तर को लांघती हुआ 41,260 रुपए प्रति किलो हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रख के साथ-साथ घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से Gold की चमक बढ़ गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,277.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में Gold 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 25-25 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,050 रुपए और 29,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। शनिवार को इसमें 25 रुपए की तेजी आई थी।

यह भी पढ़ें- सोने का इंपोर्ट अप्रैल में 60.4 फीसदी घटा, BSE ने दी म्‍यूचुअल फंड कारोबार नियमों में ढील

हालांकि, सीमित सौदों के बीच Gold गिन्नी की कीमत 23,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर अपरिवर्तित रही। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 335 रुपए की तेजी के साथ 41,260 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 365 रुपए बढ़कर 41,375 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Strategy: शादी के लिए सोना खरीदने का यह है सही वक्त, 35000 रुपए तक चढ़ सकते हैं भाव

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement