Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार की स्कीम नहीं आई काम, इस साल रिकॉर्ड 1,000 टन के पार पहुंच सकता है गोल्ड इंपोर्ट

मोदी सरकार की स्कीम नहीं आई काम, इस साल रिकॉर्ड 1,000 टन के पार पहुंच सकता है गोल्ड इंपोर्ट

देश में गोल्ड इंपोर्ट पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लॉन्च किया है। लेकिन इस साल 1000 टन से ज्यादा गोल्ड इंपोर्ट होने का अनुमान है।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 27, 2015 8:45 IST
मोदी सरकार की स्कीम नहीं आई काम, इस साल रिकॉर्ड 1,000 टन के पार पहुंच सकता है गोल्ड इंपोर्ट
मोदी सरकार की स्कीम नहीं आई काम, इस साल रिकॉर्ड 1,000 टन के पार पहुंच सकता है गोल्ड इंपोर्ट

नई दिल्ली। मोदी सरकार को इस साल मायूसी हाथ लग सकती है। देश में गोल्ड इंपोर्ट पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लॉन्च किया है। लेकिन इस साल इसका गोल्ड इंपोर्ट पर असर दिखाई पड़ता नजर नहीं आ रहा है। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरीट्रेड फेडरेशन के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में आई गिरावट के कारण इंपोर्ट 1,000 टन के पार पहुंच सकता है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर देश भारत ने 2014 में करीब 900 टन गोल्ड इंपोर्ट किया था।

अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड होगा इंपोर्ट

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के डायरेक्टर बच्छराज बामलवा ने कहा, हमारा अनुमान है कि पहली बार गोल्ड का इंपोर्ट इस साल 1,000 टन को पार कर जाएगा। ग्लोबल स्तर पर कीमतों में आई तेज गिरावट को देखते हुए कारोबारी अधिक गोल्ड इंपोर्ट कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दाम घटकर पांच साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी के कारण ग्लोबल मार्केट में सस्ते गोल्ड का ज्यादा असर घरेलू मार्केट पर नहीं पड़ा है।

सितंबर तक 850 टन गोल्ड हुआ इंपोर्ट

फेडरेशन के अनुसार भारत ने 2015 में जनवरी-सितंबर के दौरान 850 टन का इंपोर्ट हुआ है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 650 टन था। बामलवा ने कहा, हमारा अनुमान है कि इस साल दिसंबर तिमाही में गोल्ड का इंपोर्ट 150 से 200 टन होगा जो पिछले साल 300 टन था। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने देश में गोल्ड इंपोर्ट को कम करने के लिए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लॉन्च किया है। इसके लोग अपने घरों में रखे सोने को बैंक में जमा कर ब्याज कमा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement