Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जून में सोने का आयात 38 फीसदी घटकर 1.2 अरब डॉलर रहा, चांदी के इंपोर्ट में एक चौथाई कमी

जून में सोने का आयात 38 फीसदी घटकर 1.2 अरब डॉलर रहा, चांदी के इंपोर्ट में एक चौथाई कमी

जून माह में सोने का आयात मूल्य के हिसाब से 38.54 फीसदी गिरकर 1.2 अरब डॉलर रहा, जबकि चांदी के आयात में करीब एक चौथाई की कमी आई है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 16, 2016 13:07 IST
जून में सोने का आयात 38 फीसदी घटकर 1.2 अरब डॉलर रहा, चांदी के इंपोर्ट में एक चौथाई कमी
जून में सोने का आयात 38 फीसदी घटकर 1.2 अरब डॉलर रहा, चांदी के इंपोर्ट में एक चौथाई कमी

नई दिल्ली। जून माह में सोने का आयात मूल्य के हिसाब से 38.54 फीसदी गिरकर 1.2 अरब डॉलर रहा, जबकि चांदी के आयात में करीब एक चौथाई की कमी आई है। पिछले साल जून में सोने का आयात 1.96 अरब डॉलर था।

इसी बीच सरकार ने सरकारी स्वर्ण बांड बिक्री योजना का चौथा दौर 18 जुलाई को शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना सोने की मांग को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आगामी दौर में एक ग्राम वाले स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 3,119 प्रति ग्राम तय किया है। कीमत का यह निर्धारण इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा 11 से 15 जुलाई के बी़च 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर किया गया है। भारत हर वर्ष 1,000 टन सोने का आयात करता है और देश के लिए कच्चे तेल के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आयात है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में 24.939 करोड़ डॉलर की चांदी का आयात किया गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के 34.237 करोड़ डॉलर के आयात से 27.16 फीसदी कम है। इसके अलावा मोती, बहुमूल्य पत्थरों के आयात में 13.52 फीसदी की कमी आई है।

मई में सेवाओं का निर्यात 13.46 अरब डॉलर, आयात 7.9 अरब डॉलर 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मई में सेवाओं का निर्यात 13.4 फीसदी बढ़कर 13.46 अरब डॉलर रहा। मई 2015 में सेवाओं का निर्यात 11.87 अरब डॉलर रहा था, जबकि अप्रैल 2016 में यह आंकड़ा 12.91 अरब डॉलर था।

मई में सेवाओं का आयात भी 25.4 फीसदी बढ़कर 7.9 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल इसी माह में 6.32 अरब डॉलर था। अप्रैल 2016 में सेवाओं का आयात 7.18 अरब डॉलर था। यह सभी आंकड़े रिजर्व बैंक के मई के लिए सेवाओं के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के डेटा पर निर्भर हैं। देश के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र 55 फीसदी का योगदान देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement