Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2 साल बाद 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा सोना, ज्वैलरी की बढ़ती मांग और डॉलर में कमजोरी का असर

2 साल बाद 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा सोना, ज्वैलरी की बढ़ती मांग और डॉलर में कमजोरी का असर

शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना करीब दो साल बाद 30,000 रुपए के पार पहुंच गया।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 01, 2016 11:04 IST
2 साल बाद 30,000 रुपए के पार पहुंचा सोना, ज्वैलरी की बढ़ती मांग और डॉलर में कमजोरी का असर
2 साल बाद 30,000 रुपए के पार पहुंचा सोना, ज्वैलरी की बढ़ती मांग और डॉलर में कमजोरी का असर

नई दिल्ली। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना करीब दो साल बाद 30,000 रुपए के पार पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 350 रुपए की बढ़त के साथ 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रमुख करंसी के मुकाबले डॉलर में आई जोरदार गिरावट और शादी-विवाह के चलते ज्वैलरी की बढ़ी मांग से कीमतों में तेजी दर्ज की गई। वहीं चांदी 600 रुपए की उछाल के साथ 41,600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

ज्वैलर्स ने बताया कि मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर में ज्वैलरी की लगातार मांग से कीमतों में उछाल आया है। दूसरी ओर प्रमुख करंसी के मुकाबले डॉलर 10 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है। इसके कारण निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 1290 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं चांदी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 17.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्धता के भाव 350 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। इससे पहले यह स्तर मई 2014 को देखा गया था। गिन्नी के भाव पूर्व स्तर 23,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहें। चांदी तैयार के भाव 600 रुपए की तेजी के साथ 41,600 रुपए और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 890 रुपए चढ़ कर 41,435 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 68,000: 69,000 रुपए प्रति सैकडा बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail