नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट आई। आज सोने के भाव 20 रुपए की गिरावट के साथ 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी के भाव भी 75 रुपए की गिरावट के साथ 46,125 रुपए किलो रह गए।
तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक रुख को बताया जहां मई के बाद पिछले सप्ताह के बाद लगातार इस सप्ताहांत भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई जहां शेयर बाजार और डॉलर में तेजी ने सोने चांदी की मांग को प्रभावित किया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1,322.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 19.59 डॉलर प्रति औंस रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्धता के भाव 20, 20 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,750 रुपए और 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए । कल इसमें 120 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि छिटपुट लिवाली गतिविधियों के कारण गिन्नी के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 23,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। सोने की तरह चांदी तैयार के भाव 75 रुपए की गिरावट के साथ 46,125 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 140 रुपए की गिरावट 46,320 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए। हालांकि चंादी सिक्का के भाव पूर्वस्तर लिवाल 73,000 रुपए बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।
यह भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, 200 रुपए की तेजी के साथ 30,750 रुपए/दस ग्राम हुआ गोल्ड
यह भी पढ़ें- आज खत्म हो रहा है सॉवरेन गोल्ड बांड योजना का चौथा चरण, 3119 रुपए में खरीद सकते हैं 1 ग्राम सोना